Email मे File Attach(जोड़ते) कैसे है।
Email मे File Attach(जोड़ते) कैसे है।
Email मे File Attach(जोड़ते) कैसे है।
Email का काम जरूरी संदेशो को भेजना है, पर Email ज्यादातर Files या Photos जैसी चीजे भेजने के काम आता है। पर जितनी लोगों के पास नया email account है उन्हें शायद emails के साथ file attach करने के बारे में कम पता हो। इस guide में आपको Email के साथ File Attach करने के तरीके बारे में भी बताऊगा।
हम Email भेजने के लिये Gmail का इस्तेमाल करेगे, अगर आपको Email नही बनाना आता तो आप मेरा पिछला लेख पढ़ सकते है।
Email मे File attach करने के लिये सबसे पहले paper clip icon को ढुढे और File attach करने के लिये इस paper click icon पर क्लिक करें।
Paper click icon पर क्लिक करते ही windows explorer खुल जायेगा, इसमें से जो भी अापने file भेजनी है उसको select karoऔर open पर क्लिक कर दों।
आगे पढ़े:
Open क्लिक करते ही अापकी file upload होनी शुरू हो जायेगी।
File upload hone ke baad aap Sendpar click karke us file ko bhej sakte ho
Attachment Delete कैसे करे।
अगर आपने गलती से attachment लगा दी है तो उस attachment को delete करने के लिये attachment के दायी ओर में दयिे गये cross button पर क्लिक करें।
अब आप आसानी से कोई भी file Email के साथ attach करके भेज सकते हो।
मेरा तो यही मानना है कि कुछ सीखा हुआ कभी बेकार नही जाता, क्या पता जो file attach कराना चाहते हो उस file मे आपका resume हो। और कोई भी company ऐसा व्यक्ति अपनी company में नही ररखना चाहती जिसे कि file भी attach नही करनी आती हो। अगर आपने अभ्ाी तक नीचे दिये गये Box मेे अपना नाम और email नही डाला है तो आपको हमारे नये लेख की जानकारी नही मिलेगी ।
Nice sir
ReplyDelete