Web hosting क्या है ?
Web hosting क्या है ?
मुझे पता है कि आप Web hosting के बारे मे जानने के लिये काफी उत्सुक है लेकिन इसका जवाब आपको तब समझ आयेगा जब आपको पता होगा कि Internet क्या चीज है, पता है ?
Internet क्या है ?
आप जो सोच रहे है वो Internet नही है।
Internet का मतलब Inter + Net = Interconnected Network. एक जाल जो computer, mobile etc को एक दूसरे से जोड़ता है।
जब आप दो computer लेकर एक दूसरे से जोड़ते है तो आप एक network तैयार करते है। इस network द्वारा आप दोनो computers के बीच files transfer कर सकते है। इसको हम Internet का छोटा रूप कह सकते है।
हमने इसी तरह दुनिया के सभी computers को एक दूसरे के साथ जोड़ दिया है, और एक बहुत बड़ा जाल बना दिया है जिसे हम Internet कहते है।
हम इस जाल से जुड़े हम computer की files नही देख सकते क्योकि लगभग हम computer मे security और privacy लगी होती है।
लेकिन आप अपनी मर्जी से ये privacy हटाकर पुरी दुनिया से कुछ भी साझा कर सकते है। और जिसे storage या जहॉं पर हम files share करते है उसे हम website कहते है (web = जाल, site = पता), तो website का मतलब internet के जाल पर ऐसा पता जहॉं आप जाकर कुछ file या जानकारी प्राप्त कर सकते है।
अपने computer से लगभग कोई भी व्यक्ति website नही बनाता है, क्योकि आप अपने computer पर भरोसा नही कर सकते, computer कभी बंद हो गया तो website बंद हो जायेगी, Internet connection चला गया तेा भी website बन्द।
Computer पर नही तो website कहॉं बनाये ?
आ जाईये अपने असली सवाल पर
Web Hosting क्या है ?
कुछ companies ने सोचा की “अगर हम कुछ internet से कुछ ऐसे computer लगा दे जो की 24×7 Internet से जुड़े रहे और कभी भी बंद ना हो, तो हम लोगा को कुछ पैसो के बदले उनको computer पर जगह दे सकते है जहॉं पर वो अपनी website डाल सकते है”। ऐसा करने से companies को मुनाफा हो जाता है, और website बनाने वाले को जगह भ्ाी मिल जाती है।
इन बड़े computers को हम Server भी बोलते है।
Server पर हम Space (जगह) खरीद सकते है। इस जगह को हम Web Hosting कहते है। भारत में कई बड़ी companies जैसे कि Go daddy या Bigrock हमें Web Hosing देती है और इन companies को हम Web host कहते है। ये companies आपको hosting देने के बदले हमसे हर साल कुछ पैसे लेती है।
Web Hosing का मुल्य इस बात पर निर्भर करता है कि आपको कैसा Space चाहिये। अगर आपको बहुत बड़ी website बनानी है तो ज्यादा जगह चाहिये होगी, अगर आपकी website पर बहुत ज्यादा लोग (traffic) आने लग गया तो आपको Fast (तेज) sever चाहिये होगा (जिसकी RAM ज्यादा हो)
बढि़या बात ये है कि आप सस्ता सा और छोटा सा space ले सकते है, और जब आपकी website popular हो जायेगी तब आप और मंहगी और अच्छी hosting पर अपनी website shift कर सकते है।
कौनसी company से webhosting खरीदे ?
BigRock
Bigrock एक भारतीय company है जो Hosting provide कराती है, मै ज्यादातर Hosting BigRock से ही खरीदता हूँ, क्योकि BigRock का customer support बहुत बढि़या है और मुझे आज कोई भी समस्या नही आयी है BigRock से।
GoDaddy
GoDaddy का विज्ञापन आपने TV पर जरूर देखा होगा। Godaddy सबसे पुरानी hosting companies मे से एक है। Godaddy नये user के लिये अच्छी है, लेकिन इसके hosting panel का design कई लोगो को पंसद नही आता। लेकिन आप Godaddy पर भरोसा कर सकते है।
अगर आपको और ज्यादा जानना है web hosing के बारे में तो इस लेख को पढ़ते रहिये।
आगे पढे :
Web Hosting plan की जानकारी ?
जब अाप web hosting खरीदने जायेगे तो आपको वहॉं कोई plan खरीदना होगा, plan मे company आपको feature देगी जैसे की Disk Space, Bandwidth, Uptime, Support etc. इनमें से कुछ जरूरी features की हम बात करते है।
Disk Space:
Disk Space का मतलब है कि आपको server पर कितना space दिया जा रहा है। आपको अपनी website को डालने के लिये कितने space की जरूरत है। सामान्य computer की तरह space को MB या GB मे नापा नही जा सकता है। और हर तरह के package उपलब्ध होते है, अगर आप अपनी पहली website बना रहे है तो आप छोटा सा space ले सकते है, जैसे जैसे आपकी website बड़ी होती जायेगी आप फिर अपना space बढ़ा सकते है।
Uptime:
Uptime का मतलब है कि आपका server पूरे साल में कितनी देर तक चलता रहेगा। 99.99% uptime का मतलब आपका sever साल में सिर्फ 8 घण्टें या कम ही down हो सकता है। तो hosting ऐसे खरीदे जिसका Uptime ज्यादा से ज्यादा हो।
Bandwidth:
जब कोई भी व्यक्ति आपकी website खोलता है, तब आपके server से कुछ data उसके computer मे चला जाता है, इस data से website खुलती है। कितना data आ जा सकता है उसे bandwidth कहते है।
तो अापकी website पर जितनी ज्यादा bandwidth होगी उतने ज्यादा लोग आपकी website को खोल सकते है। जब bandwidth खतम हो जाती है तब आपकी website down चली जाती है। मै फिर कहूँगा कि ज्यादा bandwidth होना अच्छी बात है, लेकिन नयी नयी छोटी website के लिये ये ज्यादा मायने रखती है, आप बाद में इसे बढ़ा सकते है।
Customer service:
ये सबसे जरूरी चीज है hosting खरीदते समय। अगर आपकी website पर Hosting से सम्बन्धित कोई भी दिक्कत आ रही है तो आप customer support ही आपकी website सही करने मे मदद करता है। कई companies है जाे बहुत अच्छी customer service देती है।
Web Server Hosting कितने तरह की होती है ?
आपको मैंने plans के बारे में कुछ जानकारी दी, लेकिन हम अपना server भी select कर सकते है, हर server एक जैसा नही होता। और हर website की अलग अलग जरूरते होती है
Share server hosting?
जैसे कि नाम बताता है कि ऐसी hosting, मे एक server होती है जिसे की बहुत सारी websites एक साथ इस्तेमाल करती है। Shared hosting का छोटी website को फायदा, है क्योकि server को share करने से hosting की cost सस्ती पड़ती है। मैंने आज भी अपनी websites को shared hosting पर चलाता हूँ। Shared hosting से आपको कोई समस्या नही आयेगी जब तक आपकी website बहुत ज्यादा popular नही हो जाती।
Dedicated server hosting?
इस hosting मे server सिर्फ और सिर्फ आपकी website ही चलाता है। ये server उन लोगो के लिये है जिनकी website पर बहुत ज्यादा traffic आता है। Flipkart या Snapdeal जैसी बड़ी websites ऐसे servers का ही प्रयोग करती है। ये उन लोगो के लिये है जो अपनी website से बहुत से पैसे कमाते है।, क्योकि Dedicated hostng मंहगी होती है।
Cloud server hosting?
Cloud Hosting सबसे ज्यादा भरोसेमंद hosting है, क्योकि कई सारे servers एक साथ जुड़े होते है। जिससे कि website के load का balance बना रहता है और website down जाने के chances बहुत कम हो जाते है।
ये सबसे advanced तरह की hosting है, और digital ocean company cloud hosting मे number 1 है, क्योकि Digital ocean Dedicated server से सस्ती cloud hosting देती है, साथ ही मे ये बहुत तेज भी है।
हमने VikasPlus.com Digital Ocean की cloud hosting पर ही डाल रखा है।
Linux और Windows hosting मे क्या फर्क है ?
जब भी आप किसी Hosting company से hosting खरीदने जाते हो तो वहॉं सबसे पहले दो विकल्प पूछे जाते है। Windows hosting या Linux hosting.
जैसे कि मैंने कहा कि Server एक computer का ही बड़ा रूप है जाे 24×7 online रहता है। अब सामान्य computer की ही तरह इन servers पर Windows या Linux Operating System डाले होते है।
Linux operating system फ्री है इसलिये Linux hosting सस्ती होती है।
और Windows को server पर डालने के लिये hosting company को licence खरीदना पड़ता है जिस कारण Windows hosting मंहगी होती है।
दोनों type के servers बढि़या है। ये इस बात पर निर्भर करता है कि आपकी website को किस feature की ज्यादा जरूरत है। Windows servers Linux से थोड़े ज्यादा secure माने जाते है, लेकिन ज्यादातर websites Linux पर होती है क्योकि ये सस्ता है और इसमें features भी ज्यादा है।
अब मैंने आपको Hosting की पूरी जानकारी दे दी है। अगर आप बढि़या website बनाना चाहते है और serious है तो फ्री hosting avoid ही करे। फ्री hosting से अच्छा आप कोई सस्ती सी paid hosting खरीदे। Paid hosting मे आपको ज्यादा बेहतर quality, features और control मिलता है।
फ्री hosting तो ऐसी है जैसे किसी के घर फ्री में रह रहे हो, मकान मालिक कभ्ाी भी आपको निकाल सकता है। Paid hosting मे आप अपनी website के पूरे मालिक है।
अगर आपको Hosting से सम्बन्धित कुछ भी पूछना हो तो नीचे दिये गये बाक्स मे comment करे। और ऐसे ही और लेखो की जानकारी पाने के लिये हमारा comment box me comment करे।
धन्यवाद
PkDomain offers shared hosting, domain registration, dedicated servers and reseller program and free domain hosting can also refer to website hosts services that provide a free domain name included with their free webhosting plan. Buy cheap domain hosting from www.pkdomain.com.pk. PK Domain provide to our customers 24/7 services to our honorable customers with 99.9% up time guarantee whether you need web hosting services in Pakistan or a complete solution with development we deliver you.
ReplyDelete